उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। बेपरवाह वाहन चालकों की लापरवाही का खामियाजा बेकसूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यूएसनगर में गाबा चौक के पास एक तेज रफ्तार के ट्राला वाहन ने बाइक सवार जीजा और साले को कुचल दिया जिसमें दोनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। बता दें कि जीजा और साले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसके बाद आसपास में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन चालक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी वाहन चालक के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गई है। चलिए आपको पूरे हादसे की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं।