Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Jun 2022 11:08 am IST


भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी !


उत्तराखंड में मॉनसून का दौर शुरु हो चुका है ऐसे में अब बारिश ने कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है. वहीं चारधाम यात्रा में भी मॉनसून ने अब अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है।  तस्वीरें  तस्वीरें केदारनाथ धाम के अहम यात्रा पड़ाव गौरीकुंड से सामने आई हैं. यहां बारिश का पानी दुकानों में घुस गया और रास्तों पर बहने लगा. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं, रुद्रप्रयाग एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बारिश के मद्देनजर एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है.