मैनचेस्टर टेस्ट स्थगित होने के बाद भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल 2021 के लिए यूएई जाने का सिलसिला जारी है। शनिवार को आरटी-पीसीआर जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद भारतीय क्रिकेटर चार्टर्ड और कमर्शियल फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए। सभी खिलाड़ियों की संबंधित फ्रेंचाइजी ने उनकी इस यात्रा का खास इंतजाम कराया है। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम से अभिमन्यु ईश्वरन और अर्जन नागवासवाला दुबई रवाना नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें किसी भी आईपीएल टीम से कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है।