जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लग गई। दोपहर के समय हुए इस भीषण हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जिनमें चार स्टाफ के लोग भी शामिल हैं। वहीं, आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे के बारे में प्रशासन ने बताया कि तीन मंजिला न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेंस पर जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हादसे के समय अस्पताल में 35 लोग थे, इसलिए आशंका जताई जा रही थी कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। हालांकि, अभी तक अस्पताल प्रबंधन का कोई बयान सामने नहीं आया है।
सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया दु:ख
उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि इस अग्निकांड हादसे की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट हॉस्पिटल
तीन मंजिला है और इसमें बेड की संख्या 30 है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोपहर में
लाइट चली गई थी। इसी दौरान जनरेटर
चालू किया गया और इससे हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई। आग नीचे से ऊपर की
ओर लगी।