Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 10:00 pm IST

नेशनल

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नोज कवर बचा रहा है हजारों यात्रियों की जान, जानिए कैसे...?


गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बार-बार मवेशियों से टकरा रही है। हांलाकि गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो रहा है और यात्री सुरक्षित यात्रा करते हैं। 

दरअसल, मुंबई से गांधीनगर के बीच यह ट्रेन शुरू होने के एक माह में तीन बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। टक्कर में इसके इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है। जिसे आनन-फानन में हजारों रुपये खर्च कर सही कर लिया जाता है। इन हादसों पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, वंदे भारत एक्सप्रेस के अगले हिस्से यानि 'नोज कोन'  को इस तरह बनाया गया है कि, हादसे का सारा झटका वही झेल जाए। 

वंदे भारत ट्रेन के क्षतिग्रस्त नोज को बदलना आसान और अपेक्षाकृत कम खर्चीला है। इस नोज कवर की कीमत 15 हजार रुपये तक होती है।