Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 5:22 pm IST

राजनीति

'अग्निपथ' योजना : कांग्रेस का सरकार पर निशाना


केंद्र सरकार की  'अग्निपथ' योजना को लेकर देश भर में विरोध प्रर्दशन जारी है कि इसी बीच अब कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने तुरंत ही इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा कहा आज पूरे देश 'अग्निपथ' योजना के कारण जल उठा है. इस योजना के कारण पिछले 3 सालों से देश की सेवा करने के लिए सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं का सपना टूटा है. उन्होंने 'अग्निपथ' योजना में कई खामियां बताते हुए ये कहै कि आज देश की सीमाएं महफूज नहीं हैं. इस तरह से सरकार सेना का मनोबल तोड़ने वाली योजना ला रही है. उन्होंने कहा देश के युवाओं को 11 लाख रुपए का लालच दिया जा रहा है. उनकी योग्यता का मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा भारत की इकोनॉमी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, देश और नौजवान का भविष्य खतरे में पड़ गया है