Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 11 Aug 2021 7:29 am IST


मोबाइल टावर के केबल में लगी आग अफरा-तफरी


हरिद्वार।  रानीपुर मोड़ के पास बिल्डिंग छत पर लगे मोबाइल टावर की केबिल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर मोड़ के पास एक बिल्डिंग में कई कंपनियों के टावर लगे हुए हैं। मंगलवार सुबह अचानक टावर के पास पड़ी तार में आग लग गई। आग का पता तब चला, जब लोगों ने बिल्डिंग की छत से धुआं उठता देखा। सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारी और स्थानीय पुलिस पहुंच गई। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। एफएसओ शिशुपाल नेगी ने बताया कि कुछ ही मिनटों पर आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने से तार जली है। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।