घनसाली (टिहरी)। नगर पंचायत चमियाला को स्थापना के सात साल बाद सात करोड़ का अपना भवन मिल गया है। नगर पंचायत का कार्यालय अब तक किराये के भवन पर संचालित हो रहा था।मुख्य अतिथि विधायक शक्ति लाल शाह और नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार ने भवन का लोकार्पण किया। विधायक शाह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान घनसाली और चमियाला नगर पंचायत क्षेत्र के विकास में कभी भी धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया। दोनों निकायों के लिए भवनों की स्वीकृति करवाई गई। लोक गायक साहब सिंह रमोला, आकांक्षा पंवार ने प्रस्तुति दी।