Read in App

Surinder Singh
• Fri, 16 Apr 2021 3:53 pm IST


सभी को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए : सतपाल महाराज


इंटिग्रेटेड हेल्थ एंड वेल्बीइंग (आईएचडब्लू) काउंसिल द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीनेशन समिट का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड सरकार में पर्यटन, संस्कृति और सिंचाई कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विचार रखे। आईएचडब्लू के सीईओ कमल नारायण ने इस चर्चा का संचालन किया। 

अपने सम्बोधन में मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर रहे हैं और यहाँ हमने साधुओं सहित सभी के लिए कोविड रिपोर्ट निगेटिव या टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया है। हमने टैक्सी संचालन और होटल व्यवसायियों को स्वच्छता उपायों का पालन करने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। हम लापरवाह हो गए हैं और इससे वायरस को फैलने का मौका मिल गया है। वायरस के कई म्यूटेशन रक्तबीज जैसे हो गये है इसलिए वैक्सीन लगवाना और कोविड सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना एकमात्र सुरक्षित विकल्प रह गया है।"