Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 11:26 am IST


केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगने लगी रेलिंग, जोर-शोर से चल रहा कार्य


 केदारनाथ यात्रा को लेकर संबंधित विभागों की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि धाम में बर्फबारी और बारिश हो रही है. बावजूद इसके मजदूर बर्फ को साफ करने में जुटे हैं, जिससे पुनर्निर्माण के कार्यों को शुरू किया जा सके. साथ ही अन्य कार्यों को समय से निपटाया जा रहा है. गौर हो कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं.डीएम मयूर दीक्षित ने यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए मार्च माह के अंत तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के जिन स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त एवं रेलिंग टूटी हुई हैं, उनकी मरम्मत का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. इसके अलावा जल संस्थान तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए पेयजल स्टेंड पोस्ट, हैंडपंप एवं पेयजल लाइनों की मरम्मत का कार्य तेजी से कर रहा है.