Read in App


• Thu, 27 May 2021 9:07 pm IST


वैश्य समाज तथा टीम जीवन ने संयुक्त रूप से लगाया टीकाकरण अभियान


हरिद्वार। हरिद्वार वैश्य समाज तथा टीम जीवन के संयोजन में जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्रवणनाथ ज्ञान मंदिर में निःशुल्क आरटीपीसीआर जांच तथा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आरटीपीसीआर जांच तथा कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। अध्यक्ष श्रवण गुप्ता व महामंत्री सुयश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में लोगों की आरटीपीसीआर जांच करने के साथ एक सौ लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना है तो जांच भी जरूरी है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
कोरोना की गति को रोकना है तो बढचढ़ कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लें। अधिक से अधिक शिविर आयोजित कर टीकाकरण अभियान चलाया जाए। इसके अलावा शारीरिक दूरी, मास्क आदि कोविड नियमों का पालन अवश्य करें। जनसहयोग से ही वैश्विक महामारी कोविड पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, विजय बंसल, प्रदीप बृजवासी, प्रशांत मेहता, अनुज गोयल, अनिल अग्रवाल, अंशु गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आयुष, यश लालवानी, पीयूष जाटव, जोंटी बृजवासी, अनिल सिंघल, बबीता गोयल, कीर्ति अग्रवाल, सुरभि गुप्ता, शिखा अग्रवाल, सीमा मेहता, नेहा गोयल, पूजा बंसल आदि मौजूद रहे।