Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 3:50 pm IST


भर्ती घोटाले, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ निकाली पदयात्रा


भिकियासैंण (अल्मोड़ा) : रामनगर से भिकियासैंण तक बदहाल सड़कों, भर्ती घोटाला, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पलायन आदि समस्याओं को लेकर सल्ट विकास संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने पदयात्रा निकाली। नगर के बडियाली चौराहे पर हुई नुक्कड़ सभा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने कहा जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर शीघ्र ही पूरे प्रदेश में पद यात्रा निकाली जाएगी। सल्ट विकास संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को रामनगर से पद यात्रा शुरू हुई। 90 किमी की दूरी तय कर बृहस्पतिवार को यात्रा भिकियासैंण पहुंची, जिसका बडियाली चौराहे पर समापन हुआ। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोहान-भतरौंजखान सड़क लंबे समय से बदहाल है। ये मार्ग चारधाम यात्रा का प्रमुख मार्ग भी है। सड़क बदहाल होने से तीर्थ यात्रियों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं। सुंदरखाल और धनगढ़ी में पुलों का काम कछुवा गति से चल रहा है। पुल न बनने से आवाजाही के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सल्ट तथा भिकियासैंण क्षेत्र की कई सड़कों में डामर उखड़ गया है। भर्ती घोटालों से बेरोजगार युवा परेशान है।