Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 5:35 pm IST


यूक्रेन में फंसे देवभूमि के 30 से 35 छात्र, परिजनों की बढ़ी चिंता, केंद्र से लगाई गुहार


 यूक्रेन और रूस का टकराव युद्ध में बदल गया है. यूक्रेन में हालत बेहद ही गंभीर हैं और लोग अपने घरों को कैद होने को मजबूर हैं. वहीं, यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों के लिए परिजनों की चिंता बढ़ गई है. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के 30 से 35 बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने भारत सरकार से बच्चों को सकुशल भारत लाने की मांग की है. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे रुद्रपुर सहित आसपास के रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को वहां के बिगड़ते हालात से बच्चों की सुरक्षा को लेकर घबराहट होने लगी है. यूक्रेन में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर प्रीत बिहार निवासी जावेद मलिक, अर्श मलिक और तराई बिहार निवासी ओसामा फंसा हुआ है. इसके अलावा शिमला पिशोतर इलाके का चंदन भी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, काशीपुर का एजाज खान और हल्द्वानी का कादरखान के परिजन भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.