Read in App


• Sat, 14 Oct 2023 1:12 pm IST


अल्मोड़ा और नैनीताल में नवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर


अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी और सरोवर नगरी नैनीताल में शारदीय नवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में मां दुर्गा की मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है. मां दुर्गा की मूर्तियों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. स्थानीय मूर्तिकार मूर्ति निर्माण में दिन रात जुटे हुए हैं. नैनीताल में महोत्सव को लेकर बंगाल से मां की मूर्ति निर्माण के लिए विशेष मूर्तिकार बुलाए गए हैं, जो मां दुर्गा, गणेश और अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं. मुख्य बाजार में दो जगह माता के पंडाल लगते हैं, जबकि अन्य स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्ति बनाकर पूजा-अर्चना की जाती है. नगर के नंदा देवी, गंगोला मोहल्ला, धारानौला, राजपुरा, न्यू इंद्रा कालोनी, लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, ढूंगाधारा और चौघानपाटा आदि में मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाई जा रहीं हैं. इसके लिए स्थानीय कलाकार माता की मूर्ति का निर्माण करने के लिए कलाकार पिछले दाे महीने से लगे हुए हैं.