Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 4:28 pm IST


मनसा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण की कवायद तेज


हरिद्वार: हर की पैड़ी की तर्ज पर अब मां मनसा देवी मंदिर और सती कुंड का भी सौंदर्यीकरण होने जा रहा है. इसके लिए आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जिलाधिकारी ने मनसा देवी मंदिर और सती कुंड का स्थलीय निरीक्षण भी किया. हर की पैड़ी की तरह ही मनसा देवी मंदिर के लिए सौंदर्यीकरण के लिए संभावित डिजाइन भी जिलाधिकारी ने जारी किया.धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी जल्द ही नए स्वरूप में नजर आने वाली है. इसके लिए डिजाइन और कार्य की डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जिसके बाद अब धर्मनगरी हरिद्वार के अन्य पौराणिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की योजना भी जिला प्रशासन तैयार कर रहा है. जिसमें सबसे पहले हरिद्वार के सिद्ध मंदिर मां मनसा देवी और पौराणिक सती कुंड के सौंदर्यीकरण को शामिल किया गया है. दोनों ही स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के साथ साथ अधिकारियों की बैठक ली.बैठक के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मनसा देवी मंदिर एक सिद्धपीठ है. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन वर्षभर लगा रहता है. लेकिन जब मनसा देवी में विशेष पर्वों आदि में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, तो उस समय यहां की स्थिति काफी विकट हो जाती है. ऐसे में योजनाबद्ध तरीके से मनसा देवी का सौंदर्यीकरण बहुत आवश्यक है. उन्होंने इस सम्बन्ध में मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा मनसा देवी के सौंदर्यीकरण को जल्दी ही कार्य रूप में संपन्न कर दिया जाएगा.