आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन कार्यक्रम पूरे देश में 13 अगस्त से दो अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय कक्ष में बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिले में चार सितंबर को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में कार्यक्रम होगा। इसके बाद पूरे जिले के 75 गांवों में दो अक्टूबर तक कार्यक्रम चलेंगे। कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।