Read in App


• Fri, 24 May 2024 11:00 am IST


रुद्रपुर : आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी, कांग्रेस-भाजपा के नेता भी शामिल


ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर में लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 24 घंटे के बाद भी जारी है। आयकर विभाग की टीम चारों जगहों पर जमी है। इस दौरान आयकर विभाग के छापेमारी के विरोध में व्यापारी सड़क पर उतरे है। व्यापारियों ने विरोध में एक बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, देवभूमि व्यापार मंडल के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता भी बंद के आह्वान में शामिल हैं।रुद्रपुर में लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 24 घंटे के बाद भी जारी है। आयकर विभाग की टीम चारों जगहों पर जमी है। इस दौरान आयकर विभाग के छापेमारी के विरोध में व्यापारी सड़क पर उतरे है। व्यापारियों ने विरोध में एक बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, देवभूमि व्यापार मंडल के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता भी बंद के आह्वान में शामिल हैं।आयकर विभाग की चार टीमें सुबह साढ़े दस बजे चारों ठिकानों पर पहुंच गई थी। तीन जगहों पर अधिकारी पूछताछ और दस्तावेज खंगालने में जुटे रहे। सुबह से शाम हो गई, लेकिन अधिकारी वहां डटे रहे। एक व्यापारी नेता ने एक टीम से कार्रवाई के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने एक साथ ही चारों जगहों पर कार्रवाई खत्म होने की बात कही।आयकर विभाग की कार्रवाई के केंद्र में गुलशन नारंग के बेटे विकास नारंग की ट्रांसपोर्ट कंपनी है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी के जरिये हुए कारोबार से मिले लिंक के बाद आयकर की टीमों ने कार्रवाई की तैयारी की। लेकिन अधिकारियों को विकास नारंग नहीं मिल सका है और उसका नंबर भी बंद जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अधिकारी विकास नारंग का इंतजार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक विकास से टीम का संपर्क नहीं हो सका था।