पिथौरागढ़-बरसात में हर साल रौद्र रूप धारण कर रही काली नदी से धारचूला को बचाने के लिए नेपाल की तरह मजबूत तटबंध बनाने की मांग मुखर होती जा रही है। सीमांत के लोगों का कहना है कि नेपाल में बने मजबूत तटबंधों के कारण अब पानी का बहाव भारत की ओर हो गया है यदि शीघ्र भारतीय क्षेत्र में आबादी वाले स्थानों पर आरसीसी के मजबूत तटबंध नहीं बनाए गए तो गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।