Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Dec 2022 5:02 pm IST

खेल

पाकिस्तान के इस मिस्ट्री स्पिनर ने डेब्यू टेस्ट में ही झटके सात विकेट, इंग्लैंड 281 रन पर ऑलआउट


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 51.4 ओवर में 281 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने सात विकेट झटके। अबरार ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 114 रन दिए। इसके अलावा बाकी तीन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 23.4 ओवर डाले और तीन विकेट लिए।