Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 9:02 am IST


एसडीएम द्वारा पल्टन बाजार में रुके हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों का स्वयं आकर किया गया निरीक्षण


दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन ने  जिलाधिकारी महोदय से  बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य अतिशीघ्र निपटाए जाने की सिफारिश की, जिस पर उन्होंने एसडीएम वित्त एवम राजस्व के के मिश्रा को निर्देशित किया तथा एसडीएम द्वारा 26/09/2021 को पलटन बाजार में रुके हुए स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण खुद आकर  किया गया । साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को वहीं बुलाकर बचे हुए सभी अधूरे काम 06 अक्टूबर 2021 से पहले ही निपटाने के आदेश दिए, ताकि रुके हुए कार्यों की वजह से बाजार में व्यापारियों और आम जनमानस को हो रही दिक्कतों का सामना और अधिक न करना पड़े।
  दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा कहा गया कि अगर इन शेष कार्यों को जल्दी न किया गया और व्यापारी वर्ग को आगे परेशानियों का सामना करना पड़ा तो व्यापारी वर्ग इसका पुरजोर विरोध करेगा और धरने पर भी बैठेगा । एसडीएम द्वारा व्यापारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरे कराने को आश्वस्त किया गया ।

व्यापार मंडल का कहना है कि जो आश्वासन एसडीएम साहब द्वारा दिए गए हैं हम चाहते हैं उस पर जल्द से जल्द कारवाई हो ताकि व्यापरियों को स्मार्ट सिटी के रुके हुए कार्यो से हो रही  समस्याओं से निजात मिल सके ।
 व्यापार मंडल संरक्षक श्री सुशील अग्रवाल, महासचिव पंकज डीडान, युवा सचिव दिव्य सेठी, स्थानीय  पार्षद नीनू सहगल द्वारा विभिन्न समस्याओं से एसडीएम  को अवगत कराया गया ।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद नीनू सहगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, मोहित भटनागर, अशोक अग्रवाल, शोकी सरदार जी, हरमीत जायसवाल, तीरथ सचदेवा, चरण सचदेवा, हर्ष कक्कड़, अनमोल अहूजा, भरत गुलाटी, नाजिश हुसैन, राजीव रस्तोगी, हरजीत सिंह, राहुल शर्मा, पंकज डीडान, युवा सचिव दिव्य सेठी, मन्नू डोरा आदि सहित कई व्यापारी गण मौजूद रहे ।