शहर और ग्रामीण क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीर्थनगरी के मंदिर में कान्हा के भजनों से गूंजते रहे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर तीर्थनगरी के मंदिरों में तड़के से ही पूजा-अर्चना को लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भजन कीर्तन कर श्रीकृष्ण का गुणगान किया। शहर के मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, दून मार्ग, हरिद्वार मार्ग, कैलाश गेट, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम एवं ग्रामीण क्षेत्र में बसंती मंदिर, रायवाला बाजार स्थित मंदिर, खदरी मार्ग स्थित मंदिरों में भी भजन सुनाई दिए।