Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 4:47 pm IST


आपसी सामंजस्य से करें सीमा क्षेत्र में विकास कार्य : डीएम


चमोली जिले से लगी भारत-चीन सीमा क्षेत्र में विकास कार्यों और सुरक्षा प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी ने आर्मी, आईटीबीपी, बीआरओ सहित अन्य विभागों की बैठक ली। डीएम ने कहा कि आर्मी और आईटीबीपी सहित सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर सीमा क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। जरूरत पड़ने पर एक दूसरे को पूरा सहयोग दें, तभी हम सीमा क्षेत्र में बेहतर काम कर सकते हैं। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीमा क्षेत्र की अग्रिम चौकियों तक सड़क, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य सुविधाओं पर चर्चा हुई। आईटीबीपी की ओर से अग्रिम चौकियों के निकट चार एकड़ जमीन की डिमांड पर डीएम ने प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। आईटीबीपी जोशीमठ की ओर से अग्रिम चौकियों तक विद्युतीकरण के लिए ग्रिड कनेक्शन की डिमांड पर डीएम ने यूपीसीएल को इसी सप्ताह संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। रिमखिम और लोअर रिमखिम में पेयजल व्यवस्था के लिए जल निगम को शीघ्र संशोधित आगणन तैयार करने के लिए कहा। रिमखिम एवं लपथल वैली में पर्यटन विकास के लिए इनर लाइन परमिशन और पुराने किंगरी-बिगरी ट्रेक रूट को विकसित करने के लिए आईटीबीपी को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए सुझाव देने के लिए कहा। डीएम ने आर्मी और आईटीबीपी के अधिकारियों से कहा कि सेना के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए जो भी कार्य किए जा सकते हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएं। बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, एडीम हेमंत कुमार वर्मा, एडीएम कुमकुम जोशी, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर सहित आर्मी, आईटीबीपी, ग्रीफ, आईबी, एलआईयू सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।