Read in App


• Tue, 6 Aug 2024 11:15 am IST


अज्ञात व्यक्ति ने प्राचीन देवी मंदिर में की तोड़फोड़, पौड़ी डीएम ने दिए जांच के आदेश


पौड़ी जिले के प्रसिद्ध उल्खागड़ी धर्म स्थल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मूर्ति को खंडित कर दिया. धर्म स्थल के सामान को भी जलाकर खाक कर दिया गया. अब मामला डीएम पौड़ी के संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र की एसडीएम और पटवारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. इस कृत्य को करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी डीएम पौड़ी ने दिए हैं. वहीं राजस्व विभाग की टीम अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पौड़ी में धर्म स्थल में तोड़फोड़: दरअसल उल्खागड़ी धर्म स्थल घने जंगल के बीच सड़क मार्ग से हटकर 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पैदल ही पहुंचा जाता है. धर्म स्थल घने जंगल में स्थित होने के कारण इन दिनों गिने चुने श्रद्धालु ही वहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी का फायदा उठाकर किसी असामाजिक तत्व ने धर्म स्थल की मूर्ति को वहां खंडित कर दिया. धर्म स्थल के अधिकतर सामान को भी जलाकर खाक कर डाला. अब पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.