Read in App


• Sun, 3 Jan 2021 10:03 pm IST


जल्द ही राज्य को मिलेगी कोरोना वैक्सीन- मदन कौशिक


जल्द ही राज्य में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने वाला है जिसकी जानकारी आज शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी ।शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने खुशी जताते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार  एक महीना पहले ही उत्तराखंड राज्य में व्यवस्थाएं पूरा कर ली गई थीं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज की सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं।ऐसे में जैसे ही भारत सरकार से वैक्सीन प्राप्त होगी उसके बाद सहित टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।मदन कौशिक ने कहा कि जल्द ही कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार को प्राप्त हो जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि स्वदेशी वैक्सीन को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है।

आपको बता दें कि पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे लोगों के साथ ही 55 साल से अधिक उम्र दराज लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।