Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 11:55 am IST


सेना भर्ती रैली कल से, युवा पहुंचना शुरू


रानीखेत। 15 फरवरी से प्रस्तावित सेना की ओपन भर्ती रैली के लिए युवा रानीखेत पहुंच रहे हैं। सोमवार को पहले दिन धारचूला और गणाई गंगोली तहसील के युवा सेना भर्ती में किस्मत आजमाएंगे। युवाओं को कोरोना रिपोर्ट लेकर आना है। सैन्य भर्ती 10 मार्च तक चलेगी। रैली यहां कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में होगी। व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने बैठक लेकर युवाओं की व्यवस्था को लेकर छावनी परिषद, पुलिस प्रशासन, अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं। युवाओं के रहने के लिए कैंट स्कूल, रंगोली हॉल सहित कई स्थानों पर व्यवस्था की गई है। 16 फरवरी को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, 17 को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना, 18 को गंगोलीहाट, बंगापानी तहसील, 19 को चंपावत जिले की लोहाघाट, 20 को चंपावत, बाराकोट, 21 को पूर्णागिरि, पाटी, 22 को पिथौरागढ़ तहसील, 24 को अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा, भिकियासैंण, 25 को चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती, भनोली, 27 फरवरी को बागेश्वर जिले के बागेश्वर, कांडा तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। यह भर्ती रैली 10 मार्च तक चलेगी। एक मार्च को बागेश्वर की कपकोट और गरुड़, दो को ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर, खटीमा, चार को नैनीताल, धारी, पांच को हल्द्वानी, रामनगर, छह को कोश्यांकोटुली, बेतालघाट, कालाढुंगी, लालकुआं के युवा किस्मत आजमाएंगे। सैनिक ट्रेडमैन के पदों लिए सात मार्च को अल्मोड़ा, आठ को बागेश्वर, नैनीताल और नौ मार्च को ऊधमसिंहनगर जिलों के सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी। 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की सभी तहसीलों के युवाओं की तकनीकी भर्ती होगी।