Read in App


• Thu, 28 Jan 2021 5:33 pm IST


लंबे संघर्ष के बाद ज्वालापुर में स्थापित हुई श्री राम की प्रतिमा


हरिद्वार। लंबे संघर्ष बड़े आंदोलन अनेक बलिदानों के बाद अंततः अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। उधर, ज्वालापुर के श्री राम चौक निकट रेलवे पुलिस चौकी पर भी भगवान श्रीराम को प्रतिस्थापित देखने के लिए लंबा संघर्ष करने वाले हिंदूवादी कार्यकर्ता चरणजीत पाहवा की मुराद भी लंबे संघर्ष के बाद पूरी हो चुकी है। 2 दिन पहले यहां श्री राम चौक का सौंदर्य करण करते हुए मेला प्रशासन की ओर से भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई है। 3 फरवरी को यहां बड़े उत्सव के साथ भंडारे का आयोजन करने की भी तैयारी चल रही है। कुछ समय पहले श्री राम चौक के नाम से स्थापित करने की कवायद हिंदूवादी कार्यकर्ता अकेले ही यहां पूजा अर्चना कर भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग करते आ रहे थे। पिछले वर्ष 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर बनाने की आधारशिला रखी जा चुकी है, उसी राम में माहौल के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ के दौरान इस चौक का कायाकल्प भी हो चुका है। चौक का सुंदरीकरण करने के साथ ही यहां भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ओमप्रकाश पाहवा समेत आसपास के अन्य व्यापारियों ने इस चौक के सुंदरीकरण का समय चरणजीत पावा को देते हुए उनका अभिनंदन किया। चरणजीत पाहवा ने कहा कि यहां भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापित कराया जाना उनका बड़ा सपना था, जो मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह जिला प्रशासन तथा तत्कालीन मेयर मनोज गर्ग आदि के सहयोग से पूरा हुआ। व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने बताया कि आगामी 3 फरवरी को यहां चरणजीत पाहवा का अभिनंदन करने के साथ ही मंदिर की स्थापना की खुशी में विशेष पूजा अर्चना तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा