Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 3:00 pm IST

मनोरंजन

मां बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, फोटोज शेयर करते हुए बोलीं- एक्साइटेड हूं


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: अभिनेत्री स्वरा भास्कर मां बनने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति फहाद अहमद के साथ तस्‍वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इन फोटोज में स्वरा पिंक ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।

गौरतलब है कि स्वरा भास्‍कर ने समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद से इसी साल 6 जनवरी को कोर्ट में शादी की थी। इसके करीब एक महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी।

सोशल मीडिया पर मिल रही हैं बधाई

स्‍वरा ने मंगलवार को कमिंग सून, फैमिली और अक्टूबर बेबी जैसे हैशटैग्स के साथ अपनी प्रेगनेंसी की तस्‍वीरें शेयर की हैं। उन्‍हें सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर बधाई दी है। ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा ने भी स्वरा को बधाई दी है।