देहरादून। हरिद्वार महाकुंभ मेला इस बार केवल एक माह का होगा। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ ही तमाम संत इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि महाकुंभ 12 साल में सिर्फ एक बार आता है। इसका आयोजन भव्य होना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्वालु यहां आ सके। वहीं, कांग्रेस की प्रवक्ता गरीमा दसौनी ने भी इस फैसले का विरोध किया है।