भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम की सदस्य आलराउंडर स्नेह राणा ने कहा कि महिला आइपीएल देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में अच्छा कदम है। इसके लिए मैं बीसीसीआइ को धन्यवाद देना चाहती हूं। यह महिला खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।
उन्होंने कहा कि आइपीएल से खिलाड़ियों को न सिर्फ एक्सपोजर मिलेगा, बल्कि देशभर से प्रतिभाएं भी निकलकर सामने आएंगी। जो भारतीय सीनियर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। शुक्रवार को देहरादून में सम्मान समारोह के दौरान स्नेह राणा ने विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर कहा कि उस समय उनके दिमाग में सिर्फ टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चल रहा था। चार या पांच विकेट हाल के बारे में नहीं सोचा था, मुझे मैच के बाद पता चला कि यह मेरा बेस्ट बालिंग रिकार्ड है।