Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:41 pm IST


श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगे पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स


पौड़ी-राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने कॉलेज को 18 पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स संचालन की अनुमति दे दी है। पांच विभागों में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स आगामी शिक्षण सत्र 2021-22 से शुरू होंगे। इन कोर्स में प्रवेश के लिए नीट के माध्यम से चयन होगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेज ने गत वर्ष सितंबर माह में बाल रोग, स्त्री रोग एवं प्रसूति, रेडियोडायग्नोसिस, नाक-कान-गला रोग, नेत्र रोग और एनेस्थीसिया विभाग मेें पोस्ट एमबीएसएस डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किया था। संस्थान ने एनबीई से 34 सीट मांगी थी। नवंबर माह में एनबीई ने अनुमति के लिए निरीक्षण किया। इसके बाद पांच अप्रैल को एनबीई ने सत्र 2021-22 से पांच विषयों में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी। कॉलेज में एनबीई ने 18 सीट स्वीकृत की हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स की अनुमति मिलना राज्य के साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। पहाड़ के मेडिकल कॉलेज से राज्य को विशेषज्ञ डॉक्टर मिलेंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। डिप्लोमा कोर्स इसी साल शुरू हो जाएंगे। इसमें नीट (पीजी) के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा।