हरिद्वार : सहारनपुर से बहादराबाद क्षेत्र के गांव में रिश्तेदारी में आई नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ देर रात ही मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग और युवक दोनों सहारनपुर के मूल निवासी हैं। पुलिस ने युवक को हरद्विार से गिरफ्तार कर लिया। युवक को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। बुधवार में सहारनपुर निवासी नाबालिग रिश्तेदारी में बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। इस दौरान युवक उसे भगाकर ले या। कार्यवाहक थाना प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि करण शिवाया गागलहेड़ी सहारनपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।