आधुनिक जीवन में बाल झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। महिलाओं के साथ ही पुरुष भी इससे प्रभावित हैं। बालों की देखभाल के लिए घरेलू उपायों को हमेशा बेहतर माना जाता है। झड़ते बालों की समस्या को दूर करने में ये हेयर मास्क बहुत कारगर है। बालों पर इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इसलिए इन हेयर मास्क को जरूर ट्राय करें।
केले का हेयर मास्क-
केले में भरपूर मात्रा में विटामिनए एंटी ऑक्सीडेंटए पोटैशियम और नैचुरल ऑयल पाया जाता है। टूटते बालों को रोकने के लिए यह एक बेहतर घरेलू उपाय है। दो पके हुए केले को मसलें और इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयलए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इस सबको मिला के स्कैल्प में लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें।
अंडा हेयर मास्क-
अंडे में विटामिन बी और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अंडे का हेयर मास्क हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद है। एक कप दूधए दो चम्मच ऑलिव ऑयलए दो चम्मच नींबू के रस को अंडे में फेंटें