Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 3:06 pm IST


पुलिस ने युवक के पास बरामद की सवा लाख से अधिक की स्मैक


अल्मोड़ा-एसओजी और अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक से 12.06 ग्राम स्मैक बरामद की है। युवक को स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।शनिवार देर शाम पुलिस और एसओजी ने करबला के पास बेस तिराहे की ओर एक युवक की तलाशी ली। इस दौरान युवक न्यू इंदिरा कॉलोनी खत्याड़ी निवासी कमल सिंह लटवाल (19) के पास पुलिस को 12.06 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। स्मैक और तराजू के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।