Read in App


• Tue, 25 May 2021 12:16 pm IST


अब तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान " यास "


बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफ़ान यास में बदल गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि यह भीषण चक्रवाती तूफ़ान 26 मई को ओडिशा , पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है। इस दौरान 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने और ज़ोरदार बारिश होने के आसार हैं। चक्रवात पर सरकार लगातार नज़र बनाये हुए है। बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है।