Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Aug 2021 4:24 pm IST


"तालिबानियों को राखी बांधकर सिखाऊंगी औरतों की इज्जत करना" - माहिका शर्मा


अफ़गानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने वहां महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से वहां के हालात कितने खराब है इसके ऊपर पहले ही बॉलीवुड की नामी हस्तियां अपनी  फिक्र जता चुके हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री माहिका खान भी शामिल हो गईं हैं। आपको बता दें, की हाल ही में माहिका ने ट्वीट करते हुए तालिबानियों को राखी बांध यह सिखाने की बात कही है की  महिलाओं की  इज्जत कैसे की जाती है। माहिका ट्वीट में लिखती हैं - ''मैं अफगानिस्तान को बचाने आ रही हूं। मैं सभी तालिबानियों को अपना भाई बना लूंगी और उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधूंगी। इसके बाद उन्हें बहन की तरह मार मार कर औरतों की इज्जत करना सिखाउंगी। उनकी मां बहने नहीं हैं, इसलिए वे औरतों की इज्जत नहीं करते।मोदी जी कैसा लगा मेरा आइडिया?''