देहरादून: अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. वहीं आज पुलिस ने अंकिता के शव को बरामद कर लिया है, जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने भाजपा और संघ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस मामले में भाजपा और संघ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.गरिमा दसौनी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है और वहां की शिक्षा दीक्षा है और जितनी भी जमीनें हैं इनके पास हैं. एक तो मैं पहले साफ कर दूं, अकेले देहरादून में करोड़ों और अरबों की संपत्ति आरएसएस के पास है. आज खुलासा हुआ है फार्मेसी के नाम पर एक आरएसएस वाला विनोद आर्य जमीन लेता है और वहां अपने बेटे का अवैध रिजॉर्ट बनाता है. जिस रिजॉर्ट में कार्यरत लकड़ी को कुचलकर रख दिया गया. इसलिए आरएसएस की जमीनों की भी जांच होनी चाहिए और उनका दुरुपयोग कहां-कहां हो रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्ती मामले में नैतिकता के आधार पर प्रेमचंद्र अग्रवाल को इस्तीफा देना चाहिए. उनके खिलाफ जांच बैठना ही शर्म की बात थी.