रुद्रप्रयाग: कंडी से केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही महिला यात्री सुमन को लिनचोली में घोड़े ने टक्कर मार दी, जिससे महिला घायल हो गई.
केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही महिला को घोड़े ने मारी टक्कर: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री सुमन कंडी के माध्यम से केदारनाथ से गौरीकुंड जा रही थी, तभी बड़ी लिनचोली में घोड़े ने टक्कर मार दी और वो नीचे गिर गई, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर और पैर-मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.