Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

ऑस्कर में आमने-सामने होगा भारत-पाकिस्तान, एक ही कैटेगरी में नॉमिनेट हुई 'जॉयलैंड' और 'लास्ट फिल्म शो' '


पाकिस्तान की फिल्म 'जॉयलैंड को देश में भले ही न पसंद किया गया  हो लेकिन इसने अपना रास्ता खुद ही बना लिया है. अब ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो गई है। खास बात ये हैं कि ये फिल्म में देश में बैन कर दी गई थी लेकिन उससे इसे कान्स और कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका था। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसी कैटेगरी में भारत की गुजराती फिल्म 'लास्ट फिल्म शोको भी सलेक्ट किया गया है। अब आपको ऑस्कर में भी भारत-पाकिस्तान के बीच  दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
ता दें कि गुरुवार को ऑस्कर एकेडमी ने 95वीं अवॉर्ड्स की 10 कैटेगरी का ऐलान कर दिया है। जॉयलैंड को 15 फिल्मों में से एक चुना गया है, जिन्होंने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की रेस में दौड़ लगाई थी। इस कैटेगरी में 92 देशों की अलग-अलग फिल्मों का चयन किया जाता है। इसी कैटेगरी में भारत की गुजराती फिल्म  'लास्ट शो' को भी नॉमिनेट किया गया है। इसे एक तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच के विवाद को देखते हुए ऑस्कर के इस नॉमिनेशन ने जनता के एक्साइटमेंट लेवल को और अधिक बढ़ा दिया है।