प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसका असर जनजीवन पर पड़ने लगा है। वहीं देहरादून के प्रेमनगर में बारिश से पुश्ता छह गया। जिसका पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने निरीक्षण किया इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।