शहर में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. लोग पानी न मिलने से बेहद परेशान हैं. लोगों ने पानी की किल्लत की जानकारी जल संस्थान कार्यालय को दी है. वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पानी की पूर्ति टैंकरों द्वारा की जा रही है. बताया जा रहा है कि गोला नदी में सिल्ट आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. हल्द्वानी के पनियाली क्षेत्र में पानी की सप्लाई 7 दिन से बंद है. लोगों ने पानी की किल्लत की जानकारी जल संस्थान को दी. जल संस्थान टैंकरों से पानी की सप्लाई तो कर रहा है, लेकिन इससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि पिछले 3 साल से पानी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है. जल संस्थान की लापरवाही से लाइन में दिक्कतें कई सालों से चल रही हैं