Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Nov 2024 12:46 pm IST


सेलाकुई में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोग झुलसे


विकासनगर: औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्लांट नंबर 10 में एलपीजी सिलेंडर लीक होने से आज अचानक आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

एलपीजी गैस का रिसाव होने से लगी आग: देहरादून के इंडस्ट्रियल एरिया सेलाकुई के हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर की फैक्ट्री में एलपीजी गैस का रिसाव होने से आग का गुबार फैल गया, जिससे अन्य एलपीजी गैस के सिलेडरों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर बिग्रेड को एचआर हेड गोविंद जोशी ने जानकारी दी कि दवा कंपनी हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्लांट नंबर 10 में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

घटना में करीब 11 लोग झुलसे: आगजनी होने से कंपनी और उसके आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची दमकर विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही वहां मौजूद अन्य एलपीजी सिलेंडरों को हटाया गया. घटना में करीब 11 लोग झुलस गए हैं. वहीं, सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि आगजनी में 11 लोग झुलसे हैं. सभी का उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.