शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान ने भी पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू कर दिया। आप की ही तरह सुहाना की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उनके प्रति फैंस की दीवानगी हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आई। जब एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गईं। हालांकि सुहाना इस दौरान बहुत ही सहज और विनम्र नजर आईं।
अपने कैजुअल लुक में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थी। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना खान ग्रे कलर के क्रॉप टॉप के साथ सिल्वर कलर का प्लाजो डाले एयरपोर्ट पर चल रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुहाना जैसे ही अपनी गाड़ी से उतर कर एयरपोर्ट की तरफ बढ़ती हैं, फैंस उन्हें घेर लेते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं। इस दौरान सुहाना बड़ी ही विनम्रता के साथ सभी का दिल रखते हुए तस्वीरों के लिए पोज देती हैं।