एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के 57वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वह लंबे समय बाद बतौर लीड एक्टर वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन, इस बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म का टीजर नहीं पसंद आया। ऐसे में फिल्म लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और ब्रह्मास्त्र की तरह ‘पठान’ को भी बायकॉट करने की मांग शुरू हो गई है।
‘पठान’ के टीजर रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के टीजर को कई लोगों ने वॉर और मार्वल्स का कॉपी बताया। ऐसे में शाहरुख की फिल्म रिलीज से पहले ही बॉयकॉट ट्रेंड की लहरों के बीच फंसती हुई नजर आ रही है। बता दें पठान 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। देखिए यूजर्स ने क्या-क्या कहा...