वैसे तो पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर भारत सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। भारत उन देशों की सूची में 5वें स्थान पर है जहां प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में है।
बात करें पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो यहां के हालात भारत से भी ज्यादा खराब हैं। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में से एक बना हुआ है। पाकिस्तान में 2003 से अब तक 93 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। पाकिस्तान की यह स्थिति यहां के कमजोर लोकतंत्र का सबूत है।
हालांकि, पाकिस्तान में कोई युद्ध नहीं चल रहा है, फिर भी देश में पत्रकारों के लिए सुरक्षित माहौल नहीं है। पाकिस्तान में आतंकवादियों, विद्रोहियों और राज्य समर्थित लोगों के द्वारा पत्रकारों की हत्याएं की गईं हैं।