बागेश्वर: राज्य में लगाातार हो रही बारिशें अबतक बड़े पैमाने पर नुकसान कर चुकी है। भारी बारिश के चलते ऐसे ही हानि बागेश्वर जिले के क्षेत्रों में भी दर्ज की गयी है। जिले में हो रही बारिश के चलते यहां एक मकान ध्वस्त हो गया है। इतना ही नही, दो मकानों और एक गोशाला के क्षतिग्रस्त होने की खबर भी सामने आयी है। बता दें, कि राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर लिया है। हालांकि, बारिश केवल इन्ही समस्याओं का कारण नही है बल्कि इसकी वज़ह से कपकोट के धरमघर-सनगाड़-बास्ती, शामा-नौकोड़ी, चीराबगड़-पोथिंग और बघर मोटर मार्ग भी विगत दो दिन से बंद पड़े हैं।