पौड़ी: विकासखंड बीरोंखाल के दर्जनों गांवों में इन दिनों जंगली जानवर ने आंतक मचा रखा हैं। इससे लोग भयभीत हो रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से अज्ञात जानवर से निजात दिलाने की मांग की हैं। चमलाण गांव निवासी कमला देवी ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह गोशाला में गाय को घास देने गई तो गोशाला के दरवाजे टूटे मिले। इसकी सूचना उसने आसपास के लोगों को दी। मौके पर पंहुचे लोगों ने जब गोशाला के अंदर देखा तो वहां बंदी गाभिन गाय को मार कर किसी जंगली जानवर ने आधा खा रखा था। जिसकी शिकायत उन्होंने धुमाकोट रेंज कार्यालय को दी। मौके पर पहुंचे वन बीट अधिकारी भटवाडू कमल किशोर सिंह ने गाय का पंचनामा भर कर सूचना धुमाकोट रेंज कार्यालय को दे दी हैं।