DevBhoomi Insider Desk • Thu, 16 Jun 2022 12:44 pm IST
अस्पतालों की स्थिति पर 4540 पन्नों की रिपोर्ट पेश की
हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश के अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में 4540 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने इनकी रीडिंग कर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से आठ सप्ताह का समय देने को कहा है, जिससे प्रदेशभर के अस्पतालों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। लोगों को अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगस्त माह के अंतिम सप्ताह की तिथि तय की है। सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई।