गुरुवार को एक्टर विजय देवरकोंडा का
लाइगर ट्रेलर लॉन्च एक स्टार-स्टडेड इवेंट था। जिसमें रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे
बॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद रहे। इस दौरान रणवीर सिंह ने हवाई चप्पल में
कार्यक्रम में पहुंचे विजय देवरकोंडा को ट्रोल किया।
रणवीर ने कहा, "भाई का
स्टाइल देखो, ऐसा
लग रहा है, ये
मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है न कि मैं इनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं।" रणवीर
सिंह ने विजय की तुलना जॉन अब्राहम के साथ की, जिन्हें आमतौर पर फिल्म कार्यक्रमों
में चप्पल पहने देखा जाता है। एक्टर ने कहा, "जॉन अब्राहम के बाद अगर कोई चप्पल
का स्वैग और स्टाइल दिखाएगा तो वो विजय देवरकोंडा है।"
साथ ही रणवीर सिंह ने करण से बात
करते हुए उनके शो कॉफी विद करण के सारा अली खान वाले एपिसोड की ओर इशारा करते हुए
विजय को मजाक में चिढ़ाते हुए कहा, "हमने आपके ब्लॉकबस्टर टॉक शो में
देखा की 'THE' की कितनी मांग है नार्थ
इंडिया में।" दरअलस इस दौरान विजय ने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर 'THE' लिखा हुआ था। साथ
ही आपको बता दें कि जिस एपिसोड की बात रणवीर कर रहे हैं, उसमें सारा ने करण के
पूछने पर कहा था कि वे विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं।
पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और
निर्देशित, लाइगर
में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। हिंदी और तेलुगु
भाषाओं में एक साथ शूट की गई यह फिल्म मुंबई के एक अंडरडॉग फाइटर की कहानी बताती
है, जो एक एमएमए
चैंपियनशिप में भाग लेता है। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है।