अल्मोड़ा : ज्ञानोदय हाई स्कूल सोमेश्वर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी अनेक जानकारियां दी। विद्यालय के छात्रों ने सोमेश्वर बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाली।इस मौके पर प्रधानाचार्य गोविंद भाकुनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीय स्वाधीनता संग्राम में सोमेश्वर घाटी के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बताया। छात्रों ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर राष्ट्रीय गीतों का गायन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गोविंद भाकुनी, प्रबंधक संजय बोरा, अध्यक्ष सुरेश बोरा, शंकर बोरा, ललित रौतेला, मदन मोहन सनवाल, शिवेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे।