चम्पावत(टनकपुर): कुछ दिन पूर्व ही बनी नई हॉट मिक्स सड़क पर टैक्सी वाहनों को धोने पर लोनिवि ने नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित मामले में प्रशासन से टैक्सी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विभाग के जेई एपीएस बिष्ट ने बताया कि ककराली गेट से बूम तक बनी नई हॉट मिक्स सड़क में ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ टैक्सी चालक शाम के समय अपने वाहनों को नई सड़क में धो रहे हैं जिससे सड़क को खासा नुकसान पहुंच रहा है और सड़क पर हुआ नया डामरीकरण उखड़ने लगा है। जेई ने संबंधित मामले में स्थानीय प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है ताकि सड़क को नुकसान न पहुंच सके।